रायपुर। ऑनलाइन ठगी के आए दिन समाचार प्रकाशित होने के बाद भी लोग लगातार ठगी के शिकार होते जा रहे है। ताजा मामले में सिविल लाइन के न्यायालय...
रायपुर। ऑनलाइन ठगी के आए दिन समाचार प्रकाशित होने के बाद भी लोग लगातार ठगी के शिकार होते जा रहे है। ताजा मामले में सिविल लाइन के न्यायालय परिसर में रहने वाले ईश्वर प्रसाद शर्मा भी ठगी का शिकार हो गए। उन्हें ठग ने एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं कहकर 1,92,209 रुपये ठग लिए।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त ईश्वर प्रसाद शर्मा को 87688-13771 और 83482-13763से कॉल आया जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने अपने आप को एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं आपने अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए रिकवेस्ट किया था कहकर बात करने लगा। बातों-बातों में उसने क्रेडिट कार्ड बंद करने करने के संबंध में आपको एक ओटीपी आया होगा कहकर ओटीपी प्राप्त कर लिया और चंद मिनटों में ईश्वर प्रसाद वर्मा के खाते से 1,92,209 रुपये गायब हो गए। इसका पता ईश्वर को तब चला जब उसके मोबाइल में अचानक से मैसेज आया, उसे शक हो गया वह ठगी का शिकार हो गया और वह तत्काल सिविल थाने पहुंचकर 87688-13771 एवं 83482-13763 के मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस दोनों मोबाइल धारकों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर हुए जांच में लग गई है।
No comments