रायपुर। प्रदेश में शनिवार को 1764 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है वहीं 14 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 157 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।...
रायपुर। प्रदेश में शनिवार को 1764 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है वहीं 14 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 157 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। वहीं 3397 लोगों ने अपना होम आइशोलेशन कंप्लीट किया है। शनिवार को रायपुर जिले में सर्वाधिक 288 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इस प्रकार अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,882 हो गई है। प्रदेश में अब औसत पाजीटीविटी दर 5.24 प्रतिशत हो गई है।स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 35 हजार 652 लोगों की कोरोना जांच हुई है जिसमें से 1764 कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें रायपुर जिले में 288 संक्रमित मिले है। वहीं दुर्ग में 175,राजनांदगांव में 118, बालोद में 24, बेमेतरा में 26, कबीरधाम में 38, धमतरी में 96, बलौदाबाजार में 20 , महासमुंद में 41, गरियाबंद में 8, बिलासपुर में 117, रायगढ़ में 54, कोरबा में 98, जांजगीर चांपा में 96, मुंगेली में 56, गौरेला पेण्ड्रा मारवाही में 18, सरगुजा में 51, कोरिया में 26, सूरजपुर में 82, बलरामपुर में 52, जशपुर में 6, बस्तर में 67, कोण्डागांव में 74, दंतेवाड़ा में 17, सुकमा में 1, कांकेर में 89, एवं बीजापुर में 26 मरीजों की पहचान हुई है। इस प्रकार अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,882 हो गई है तथा पॉजिटीविटी रेट 5.24 प्रतिशत पहुंच चुका है। वहीं शनिवार को 14 लोगों की मौत हुई है।
No comments