बेंगलूरु / रायपुर। गुजरात जाएंट्स ने बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 34-32 से शिकस्त दी। इस मैच...
बेंगलूरु/रायपुर। गुजरात जाएंट्स ने बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 34-32 से शिकस्त दी। इस मैच में पूरे समय दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला दिखा, लेकिन अंत में गुजरात ने बाजी मार ली।
गुजरात के लिए राकेश सुंग्रोया ने 8 और महेंद्र गणेश व गिरीश एर्नाक ने पांच-पांच अंक जुटाए। एक अन्य मुकाबले में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 41-39 से हरा दिया। यूपी की 18 मैचों में यह सातवीं जीत है, जबकि गुजरात जाएंट्स ने छठी जीत दर्ज की।
No comments