दुबई/रायपुर। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। कप्तान मिताली राज दूसरे स...
दुबई/रायपुर। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। कप्तान मिताली राज दूसरे स्थान पर कायम हैं। मंधाना के 710 और मिताली के 738 रेटिंग अंक हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली (742) पहले पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की दो अन्य खिलाड़ी बेथ मूनी (719) और एमी सैटरथवेट (717) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
No comments