धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं विजिबल पुलिसिंग करने सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही धमतरी शहर में य...
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं विजिबल पुलिसिंग करने सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही धमतरी शहर में यातायात के बढ़ते दबाव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर सजगता से ड्यूटी करने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने तथा अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक * प्रशांत ठाकुर* ने कल शाम को अपने मातहत पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ धमतरी शहर का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं आम नागरिकों के सुगम आवागमन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मकई चौक ,गोलबाजार ,कचहरी चौक, सदर बाजार,होते हुए विन्ध्यवासिनी मंदिर तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए शहर का जायजा लिया तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित भी किया। पैदल पेट्रोलिंग के बाद पेट्रोलिंग वाहन सहित अपने वाहन से शहर के आऊटर इलाके में भी घुमकर शहर का जायजा लिया गया। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, आम स्थान, सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा, यातायात प्रभारी के.देव राजू एवं थाना प्रभारी धमतरी भूनेश्वर नाग, थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई सहित अन्य पुलिस स्टॉफ साथ रहे।
No comments