Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

Chattisgarh News : Trains के रद्द किए जाने पर रेलवे ने दी सफाई

  Bilaspur :   Chhattisgarh के Bilaspur में रेलवे  ( South East Central Railway ) के 10 Local Trains को Cancel किए जाने को लेकर एक बार फिर ...


 

Bilaspur :  

Chhattisgarh के Bilaspur में रेलवे (South East Central Railway) के 10 Local Trains को Cancel किए जाने को लेकर एक बार फिर Center और State की आपस में ठन गई है। Passenger Trains को एक माह के लिए Cancel किया गया है। रेलवे के इस निर्णय को लेकर CM Bhupesh Baghel ने Tweet कर Central Government पर निशाना साधा था। इस मामले को लेकर रेलवे ने सफाई दी है। रेलवे के अधिकारियों ने Line Connectivity को ट्रेनों के Cancel होने का कारण बताया है।

Covid के चलते पिछले करीब 2 साल पहले बेपटरी हुई रेल यातायात अब भी पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है। इस बीच कई Trains को Cancel कर देने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। पिछले 3 Months में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि ट्रेन Cancel किया गया हो, हर Month ट्रेनें Cancel की जा रही है, लेकिन इस बार त्यौहारी सीजन में भी रेल यात्रियों की सुविधा का ख्याल नहीं रखा गया, जिसकी वजह से बवाल मचा है।

South East Central Railway से East में 343 यात्री Trains का परिचालन किया जाता रहा है, जिसमें 200 Mail, Express और 143 Passenger Trains शामिल हैं। Covis के कारण पहले सभी Trains को रद्द किया गया था। बाद में Covid के कम होते प्रभाव के साथ यात्री Demand के बीच ट्रेनों को Reschedule किया गया। लेकिन South East Central Railway ने कई ट्रेनों को Reschedule नहीं किया। इधर रेलवे के अधिकारियों का कहना है, कि जोन के तीनों मंडलों के अलग-अलग सेक्शन में विकास के काम चल रहे हैं, जिसके कारण Trains को रद्द किया जा रहा है

No comments

दुनिया

//