रायपुर। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्व...
रायपुर। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा 20 वर्षों के बाद पुनः छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल बैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 18 सितंबर से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल होंगे।
आयोजन समिति के चेयरमैन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट पूर्व में वर्ष 2002 में अपार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। दो दशक के लंबे अंतराल के बाद दोबारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से देश- प्रदेश के शतरंज खिलाडियों के लिए यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा।
No comments