Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

रायपुर पुलिस द्वारा CEIR के माध्यम से गुम हुए कुल 14 नग मोबाईल फोन किया गया बरामद

    24 जुलाई 2023 |    मोबाईल फोन गुम/चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने आम जनता की सुविधा हेतु घर बैठे ...

  

24 जुलाई 2023 |  

मोबाईल फोन गुम/चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने आम जनता की सुविधा हेतु घर बैठे गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को हर नेटवर्क पर ब्लॉक करने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) बनाया है। जिसका उपयोग आम जनता द्वारा किया जा रहा है। 

इसी तारतम्य में रायपुर में निवासरत् आम लोगों के द्वारा भी स्वयं का मोबाईल फोन गुम/चोरी होने पर अपने गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन की शिकायत संबंधित थाना/साईबर सेल में  दर्ज कराने के साथ ही उक्त वेबसाईट में भी अपने गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन की जानकारी पंजीकृत की गई थी। जिस पर रायपुर पुलिस के साईबर सेल द्वारा 11 नग, थाना गुढ़ियारी द्वारा 02 नग एवं थाना खमतराई द्वारा 01 नग इस प्रकार कुल 14 नग कीमती लगभग 3,00,000 ₹ लोगों के गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को बरामद कर मोबाईल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। 

इस तरह (CEIR) वेबसाईट का करें उपयोग-

मोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं।

इसके बाद मोबाइल के IMEI नंबर को Disable करने के लिए CEIR की वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको "Block Stolen/Lost Mobile" का एक Option दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने Request for Blocking lost/Stolen Mobile Phone  पेज खुलेगा।

इस पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे- अपना Mobile number, जहां खोया वो जगह, गुम या चोरी होने की तारीख, अपना पता, मोबाइल के मालिक का नाम, आइडेंटिटी प्रूफ आदि को भरें।

डिटेल भरने के बाद OTP भरें और डिक्लेरेशन पर क्लिक करें।

आखिर में सबमिट करें।

जैसे ही आपकी जानकारी दर्ज हो जाएगी तो आपके पास एक रिक्वेस्ट IDआएगी। जिससे आप अपने चोरी हुए फोन की निगरानी कर सकते हैं। इतना ही नहीं जब आपका फोन मिल जाए तो आप ब्लॉक किए गए IMEI नंबर को अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

कैसे  करें IMEI Unblock-

IMEI नंबर को अनब्लॉक करने के लिए CEIR की वेबसाइट पर जाएं।

फिर मुख्य पेज पर आपको ‘‘UnBlock Found Mobile’’ पर क्लिक करें।

इसके बाद Request ID और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।

और फिर अंत में सबमिट करें।

No comments

दुनिया

//