मोबाइल से बात करते हुए कभी भी वाहन चालन ना करें, नशे की हालत में वाहन चालन न करें, निर्धारित एवं नियंत्रित गति में वाहन चालन करें , सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी गई,साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करने अपील किया।

कार्यक्रम में टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे द्वारा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को जो भी रायपुर शहर में अन्य शहर से आकर या अन्य राज्य से आकर किराए में निवासरत है उन्हें किरायानामा भरकर संबंधित थाने में जानकारी देने बताया गया। कार्यक्रम में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सोढ़ी जी ,पचपेड़ी नाका यातायात थाना प्रभारी सुशील चंद्र कर्ष, थाना टिकरापारा एवं यातायात के कर्मचारी एवं कंपनी में कार्यरत लगभग 160 सदस्य / कर्मचारी उपस्थित थे।