Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

सामान्य प्रेक्षक ने राजिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र और जांच नाका का किया औचक निरीक्षण

गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुन्द लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 के के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार अग्रवाल ने र...

गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुन्द लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 के के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार अग्रवाल ने राजिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फिंगेश्वर शहरी के दो मतदान केन्द्र एवं जामगावं के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा छुरा विकासखंड के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 49 खुड़ियाडीह और कोसमबुड़ा के जांच नाका का निरीक्षण किया। उन्होंने खुड़ियाडीह के मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान के लिए विकसित की जा रही व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही कोसमबुड़ा में बनाए गए चेकपोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल द्वारा वाहनों की किए जा रहे चेकिंग का भी अवलोकन किया। प्रेक्षक अग्रवाल ने सक्रियता के साथ वाहनों की चेकिंग कर अवैध सामग्रियों के परिवहन पर रोक लगाने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रेक्षक ने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, छाया आदि क्रियाशील रहे, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारी और स्थैतिक टीम के कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। साथ ही चेकपोस्ट में संधारित की जाने वाली रजिस्टर सहित आवश्यक दस्तावेज की जांच की। उन्होंने स्थैतिक दल और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस मार्ग से होकर गुजरने वाली सभी वाहनों की जांच करनी चाहिए साथ ही वाहन नंबर सहित आवश्यक जानकारी भी रजिस्टर में संधारित करें। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि खुड़ियाडीह के मतदान केन्द्र में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा हुआ था। लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शत प्रतिशत निर्वाचन हो इसके लिए तिथिवार स्वीप की विविध गतिविधियां आयोजित कराई जा रही है। जिससे की मतदाता जागरूक होकर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित हो। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, एसडीएम राजिम अर्पिता पाठक, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.डी बर्मन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

No comments

दुनिया

//