बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।इसी परिप्रेक...
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।इसी परिप्रेक्ष्य में 20 अगस्त को थाना सीपत के द्वारा वाहन चेकिंग पाईंट फिक्स पाईंट ड्यूटी नवाडीह चैक सीपत ड्यूटी पर था कि नवाडीह चैक सीपत में ड्यूटी के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि देशी शराब भटठी सीपत से दो लड़के एक मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 10 ईएन 5598 में भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब लेकर ग्राम जांजी मटियारी की ओर जाने वाले है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी कैलाश टंडन पिता मनहरण टंडन उम्र 19 साल साकिन देवरी लाखापारा एवं अपचारी बालक साकिन देवरी लाखापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर के कब्जे से 100 नग देशी मदिरा प्लेन शराब कुल मात्रा 18 लीटर कीमती 9000 रू एवं मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 10 ईएन 5598 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. कैलाष टंडन पिता मनहरण टंडन उम्र 19 साल साकिन देवरी लाखापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
2. अपचारी बालक।
जप्ती शराब-
1. 100 नग देशी मदिरा प्लेन शराब कुल मात्रा 18 लीटर कीमती 9000 रू
2. मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 ईएन 5598
No comments