रायपुर। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति जोरा, रायपुर के द्वारा सावन संगम का आयोजन किया गया । कॉलोनी की महिला मंडली ने बढ़-चढ़ के आयोजन में हि...
रायपुर। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति जोरा, रायपुर के द्वारा सावन संगम का आयोजन किया गया । कॉलोनी की महिला मंडली ने बढ़-चढ़ के आयोजन में हिस्सा लिया तथा सभी के सहयोग एवं भावपूर्ण उपस्थिति से यह कार्यक्रम सफल रहा। भक्तिभाव से सरोबार इस कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में महिला मंडली ने अहम भूमिका अदा की।
No comments