अयोध्या। राम मंदिर के दूसरे फ्लोर के काम में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही परकोटे का काम भी पूरा किया जा रहा है. बता दें कि राम जन्मभूमि...
अयोध्या। राम मंदिर के दूसरे फ्लोर के काम में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही परकोटे का काम भी पूरा किया जा रहा है. बता दें कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने इस साल दिसंबर के अंत तक या जनवरी में मकर संक्रांति तक मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर के दूसरे तल के काम में तेजी आई है. राम मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए दिसंबर या मकर संक्रांति का लक्ष्य रखा गया है. इसी साल 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी.
अयोध्या में राम मंदिर के दूसरे फ्लोर के काम में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही परकोटे का काम भी पूरा किया जा रहा है. बता दें कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने इस साल दिसंबर के अंत तक या जनवरी में मकर संक्रांति तक मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
यूपी में तेजी से बढ़ी पर्यटकों की संख्या
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश ने पर्यटकों की संख्या में नया रिकॉर्ड बनाया है. जनवरी में मंदिर के लोकार्पण के बाद से श्रद्धालुओं का अयोध्या पर्यटन नया हॉटस्पॉट बन गया है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. साल के पहले छह महीनों में ही अयोध्या में 11 करोड़ पर्यटक पहुंचे.
अयोध्या पहुंचे 11 करोड़ पर्यटक
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि साल 2024 की पहली छमाही में प्रदेश में सबसे ज्यादा पर्यटक अयोध्या पहुंचे हैं. ये संख्या करीब 11 करोड़ है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पहले छह महीने में 10 करोड़ 99 लाख 69 हजार 702 घरेलू और 2,851 विदेशी पर्यटक यानि कुल 10 करोड़ 99 लाख 72 हजार 553 (करीब 11करोड़) पर्यटक अयोध्या पहुंचे हैं. इससे पहले पर्यटकों की संख्या के लिहाज से वाराणसी पहले नंबर पर था.
No comments