लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार को सुबह करीब 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। इन सीटों पर शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस बीच...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार को सुबह करीब 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। इन सीटों पर शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक बार नहीं कई बार जाएं और वोट डाल कर आएं. डट रहें, पुलिस कहीं भी वोट डालने से मना नहीं कर सकती. ये बेईमानी कर रहें हैं, दिल्ली और इनके डिप्टी दोनों इनके खिलाफ हैं, ये डर रहें क्योंकि इनका सिंघासन हिल गया है. इस चुनाव का परिणाम तो हमारे ही हिस्से में आएगा लेकिन न्यायलय ऐसी अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे जो बेईमानी कर रहें हैं, उनकी नौकरी उनका सम्मान सब छीन जायेगा. इनकी जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. गड़बड़ी की आशंका हो तो वीडियो बना लें, पुलिस आपकी आईडी चेक नहीं कर सकती है. अलग-अलग जगह से शिकायतें मिल रही हैं. सपा की सरकाई आई तो बेईमान अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, बीजेपी बेईमानी पर उतर आई है. सपा कार्यकर्ता बेईमान अधिकारियों की पहचान कर रहे हैं.
No comments