Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बोर्ड परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री का हुआ वितरण

  धमतरी। दसवीं वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है। इसके चलते बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण 25 फरवर...

 


धमतरी। दसवीं वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है। इसके चलते बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण 25 फरवरी को शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी से किया गया। जिसमें जिले के चारों ब्लाक के कुल 85 केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च से और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है।इसको ध्यान में रखते हुए आज शिव सिंह वर्मा शासकीय स्कूल के स्ट्रांग रूम से बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री वितरण के पूर्व केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक दिशा - निर्देश दिया गया। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने जिले में चार स्तर पर उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री ले जाने छह बस और दो जीप की व्यवस्था की गई थी।

गोपनीय सामग्री को लेकर सभी केंद्राध्यक्ष परीक्षा केंद्र के नजदीक के थाना और चौकी में पुलिस सुरक्षा में रखने रवाना हुए। वहीं बोर्ड परीक्षा के समय सारणी के अनुसार रोज केंद्राध्यक्ष दो घंटे पहले सामग्री थाना से ले जाएंगे और परीक्षा के बाद वापस पुलिस सुरक्षा में उत्तर पुस्तिका रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में कुल 85 केंद्र बनाए गए है। जिसमें ब्लाक धमतरी में 27, कुरुद में 27, नगरी में 17 और मगरलोड में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस सत्र में कुरूद ब्लाक के गुदगुदा स्कूल को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

No comments

दुनिया

//