Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

मोबाइल मेडिकल यूनिट से मोहल्ले मे मिल रही क्लिनिक की सुविधा

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (डडन्) के माध्यम से शहरी क्षेत्र के वार्डाे एवं मोहल्लो में लो...


बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (डडन्) के माध्यम से शहरी क्षेत्र के वार्डाे एवं मोहल्लो में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। घर के पास ही मेडिकल टीम एवं स्वास्थ्य जांच मिलने से लोग समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच व उपचार करा पा रहे हैं। 

प्रत्येक यूनिट में प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और तकनीशियन होते हैं जो मरीजों का रक्तचाप, शुगर टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, प्रेग्नेंसी टेस्ट, सामान्य बीमारी की जांच और अन्य आवश्यक टेस्ट करते हैं। मंगलवार को लवन तहसील अंतर्गत खम्हरिया के स्कूल पारा में एमएमयू पहुंची जिसमें मोहल्ले के लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। स्कूल पारा निवासी विमला बंजारे ने बताया कि सामान्य कमजोरी के इलाज के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट आई थी। मुझे डॉक्टर से जांच के बाद उचित उपचार मिला। गर्भवती सुंदर बाई बंजारे ने भी चेक अप कराया और बताया कि डॉक्टर ने अच्छे से जांच किया और सारी जानकारी दी। एमएमयू बहुत अच्छी सुविधा है। इसी तरह राजेंद्र कुर्रे ने बताया कि मुझे सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट से मदद मिली। डॉक्टर ने मेरी जांच की और कुछ जरूरी दवाइयां भी दीं। यह पहल हमारे जैसे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद जो इस तरह की स्वास्थ्य सेवा लेकर आए हैं।

No comments

दुनिया

//