रायपुर। थाना आमानाका क्षेत्र के अंतर्गत उदया सोसायटी बिजली ऑफिस वाली सड़क पर जन्मदिन मनाने के कारण सड़क अवरुद्ध करने के मामले में पुलिस ने...
रायपुर। थाना आमानाका क्षेत्र के अंतर्गत उदया सोसायटी बिजली ऑफिस वाली सड़क पर जन्मदिन मनाने के कारण सड़क अवरुद्ध करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 28 फरवरी को उदया सोसायटी निवासी करणवीर सिंह अपने दोस्तों के साथ मुख्य मार्ग पर जन्मदिन मना रहा था। बीच सड़क पर केक काटने और पार्टी करने के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे आम नागरिकों को आने-जाने में परेशानी हुई।
घटना की सूचना मिलने पर थाना आमानाका पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए करणवीर सिंह एवं उनके साथी जोबन सिंह के खिलाफ अपराध क्रमांक 73/25 के तहत धारा 126(2), 3(5) BNS में मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार आरोपी:
करणवीर सिंह (पिता हरवीर सिंह), उम्र 22 वर्ष, निवासी सेक्टर 02, उदया सोसायटी, टाटीबंध, रायपुर। जोबन सिंह (पिता प्रगट सिंह), उम्र 21 वर्ष, निवासी उदया सोसायटी, टाटीबंध, रायपुर।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य साथियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
शहर में सार्वजनिक स्थलों और मुख्य सड़कों पर इस तरह के आयोजन से यातायात बाधित होता है और आम लोगों को असुविधा होती है। इसे रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments