Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों पर पहली कार्रवाई :30 अवैध बांग्लादेशियों को असम में बीएसएफ को सौंपा, वहां से बांग्लादेश डिपोर्ट होंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पकड़े गए अवैध घुसपैठिए बांग्लादेशियों को लेने के लिए मंगलवार सुबह 11.15 बजे सेना का विशेष विमान रायपुर पहुंचा। इसमें बी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पकड़े गए अवैध घुसपैठिए बांग्लादेशियों को लेने के लिए मंगलवार सुबह 11.15 बजे सेना का विशेष विमान रायपुर पहुंचा। इसमें बीएसएफ के अधिकारी और दूसरे राज्यों में पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी भी थे। रायपुर पुलिस की टीम अलग-अलग शहरों में पकड़े गए 30 बांग्लादेशियों को लेकर सुबह 11.45 बजे एयरपोर्ट पहुंची। बांग्लादेशियों को बंद गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट से उन्हें असम भेज दिया गया। वहां बीएसएफ बांग्लादेशियों से पूछताछ करेगी और नए सिरे से दस्तावेजों की जांच करेगी। पुख्ता होने के बाद बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह खुद बांग्लादेशियों की गाड़ी की अगुवाई कर रहे थे। बांग्लादेशियों की गाड़ी एयरपोर्ट के अंदर रनवे में ले जाया गया। दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसएसपी रायपुर ने बांग्लादेशियों को विमान पर बैठाया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। बांग्लादेशियों को लेकर दोपहर 12.15 बजे सेना का विमान उड़ गया, जो 2 बजे गुवाहाटी असम में लैंड हुआ।

बांग्लादेशियों को लेकर डीएसपी राजेश देवांगन के साथ दो और अधिकारी गए थे। गुवाहाटी एयरपोर्ट में बीएसएफ को 30 बांग्लादेशियों को दस्तावेज के साथ सौंप दिया गया है। बांग्लादेशियों को वापस भेजने की पूरी प्रक्रिया को गुप्त रखा गया था। उनका वीडियो-फोटो तक नहीं खींचने दिया गया।

15-20 दिन कस्टडी में रहेंगे

केंद्र की एसओपी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। बांग्लादेशियों को भेजने के लिए बीएसएफ को नोडल बनाया गया है, क्योंकि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ तैनात है। 

अवैध बांग्लादेशियों को 15-20 दिनों तक बीएसएफ की कस्टडी में रहना पड़ेगा।

No comments

दुनिया

//