कोंडागांव। बरसात के मौसम में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर कुएमारी जलप्रपात इस बार एक दुखद हादसे का गवाह बना। रायपुर से दोस्तों के साथ यहां घूम...
कोंडागांव। बरसात के मौसम में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर कुएमारी जलप्रपात इस बार एक दुखद हादसे का गवाह बना। रायपुर से दोस्तों के साथ यहां घूमने पहुंचे संतोष बैद्य नामक युवक की पैर फिसलने से गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रायपुर से करीब 10-12 युवकों का समूह केशकाल के कुएमारी जलप्रपात की सैर पर आया था। पत्थरों और झरनों की खूबसूरती का आनंद लेते समय संतोष का पैर चीकने पत्थर पर फिसल गया, जिससे उन्हें गंभीर आंतरिक चोट आई। उन्हें तत्काल केशकाल के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना में मृत युवक जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना के समर्थक थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके जानने वाले व नगरवासी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को यथासंभव मदद उपलब्ध कराई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
गौरतलब है कि हर वर्ष बरसात के समय केशकाल अंचल के जलप्रपात सैलानियों को आकर्षित करते हैं, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई पुता इंतजाम नहीं हैं।
No comments