राजनंदगांव। जिले में विधानसभा क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों के आपसी सामंजस्य से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशा मुक्त गांव बनाने ...
राजनंदगांव। जिले में विधानसभा क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों के आपसी सामंजस्य से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशा मुक्त गांव बनाने के लिए वहां शराब-गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से बड़े जुर्माना का प्रावधान रखा जा रहा है।
सुरगी क्षेत्र के मोखला, भर्रेगांव के बाद कोटराभांठा, आरला, बुचीभरदा और जंगलेसर में इस तरह के कड़े प्रावधान रखे गए हैं। यहां अवैध शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी व गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना एवं सत कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। मोखला और भर्रेगांव में इस नियम के तहत कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।
No comments