Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बोतल बेचो, पैसा लो! केरल सरकार की नई स्कीम सोशल मीडिया पर वायरल

  केरल सरकार दो नई पहल शुरू करने जा रही है जो शराब ब्रिकी और उसकी पैकेजिंग से जुड़ी होंगी. इस पहल के तहत एक बोतल पर 20 रुपये एक्स्ट्रा देने ...

 


केरल सरकार दो नई पहल शुरू करने जा रही है जो शराब ब्रिकी और उसकी पैकेजिंग से जुड़ी होंगी. इस पहल के तहत एक बोतल पर 20 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. हालांकि, ये पैसे बोतल वापस करने पर रिफंड कर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि सरकार ने ये कदम पर्यावरण को प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए उठाया है. साथ ही इस पहल से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जिम्मेदार उपभोग को बढ़ावा मिलेगा.

आबकारी विभाग ने प्लास्टिक कचरे से उत्पन्न पर्यावरणीय चिंताओं को दूर करने के लिए दो फैसलों की घोषणा की है. पहले फैसले में कहा गया है कि केरल स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन (बेवको) के आउटलेट्स पर बिकने वाली प्रीमियम शराब अब प्लास्टिक की बोतलों में उपलब्ध नहीं होगी. राज्य में अब 800 रुपये से अधिक कीमत वाली शराब ही कांच की बोतलों में बेची जाएगी.

दूसरे बड़े फैसले के तहत बेवको आउटलेट्स से खरीदी जाने वाली सभी शराब की बोतलों (चाहे वे प्लास्टिक हों या कांच की) पर 20 रुपये ज्यादा देने होंगे. ये राशि बोतल को वापस करने पर रिफंड कर दी जाएगी. प्रत्येक बोतल पर एक क्यूआर कोड होगा जो रिफंड प्रक्रिया को ट्रैक करने में मदद करेगा. हालांकि, रिफंड केवल उसी बेवको आउटलेट से मिलेगा, जहां से बोतल खरीदी गई है.

2 जिलों पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू होगा नियम

मंत्री एम.बी. राजेश ने स्पष्ट किया, ‘ये 20 रुपये कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है, बल्कि ये एक जमा राशि है, जो जिम्मेदार उपभोग को बढ़ावा देने के लिए है.’ इस पहल को लागू करने के लिए केरल सरकार ने क्लीन केरल कंपनी के साथ साझेदारी की है. सितंबर 2025 से तिरुवनंतपुरम और कन्नूर जिलों में इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, यदि ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो जनवरी 2026 से इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा.

मंत्री ने बताया कि तमिलनाडु में ऐसी ही एक योजना पहले से सफलतापूर्वक चल रही है, जिसका अध्ययन केरल सरकार ने किया है. तमिलनाडु में बोतल वापसी की प्रक्रिया को देखते हुए केरल ने इस मॉडल को अपनाने का फैसला किया है.

केरल में हर साल बिकती है 70 करोड़ का शराब

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केरल में हर साल बेवको आउटलेट्स के जरिए से लगभग 70 करोड़ शराब की बोतलें बिकती हैं, जिनमें से 80% प्लास्टिक की होती हैं. ये बोतलें सड़कों, नदियों और सार्वजनिक जगहों पर फेंके जाने से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाती हैं. मंत्री राजेश ने कहा, ‘ये योजना सड़कों पर फेंकी जाने वाली बोतलों की समस्या को हल करने में मदद करेगी. हमारा लक्ष्य प्लास्टिक कचरे को कम करना और रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देना है.’

त्रिशूर में खुलेगा पहला सुपर प्रीमियर आउटलेट

उन्होंने ये भी बताया कि बेवको ने शराब की बिक्री को और बेहतर बनाने के लिए सुपर प्रीमियम आउटलेट्स शुरू करने की योजना बनाई है. पहला सुपर प्रीमियम आउटलेट 5 अगस्त 2025 को त्रिशूर में खोला जाएगा. ये आउटलेट 900 रुपये से अधिक कीमत वाली विदेशी शराब बेचेंगे. सरकार की योजना हर जिले में एक सुपर प्रीमियम आउटलेट शुरू करने की है, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिल सके.

No comments

दुनिया

//