गरियाबंद । रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित 1 हजार 520 आंगनबाड़ी केन्द्रों में उन्नयन दिवस मनाया ग...
गरियाबंद । रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित 1 हजार 520 आंगनबाड़ी केन्द्रों में उन्नयन दिवस मनाया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, समुदाय के सदस्य, पालकों के साथ मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई किया गया। जिसमें लर्निंग स्पेस बनाना, शाला पूर्व शिक्षा से संबंधित पोस्टर, चित्र इत्यादि का आंगनबाड़ी केन्द्रों में बनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत जनसमुदाय को अपने घर के आस पास के साथ ग्राम में स्थित नलकूप, कुआं, तालाब के आस-पास की साफ-सफाई, मौसमी बिमारी एवं अच्छे खान-पान के बारे में संदेश दिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के पुराने सामान को भी हटाया गया।
No comments