बिलासपुर। जिले में जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू हो गई। पहले ही दिन इसका असर शहर के मॉल्स और बाजारों में दिखाई दिया। घी, पनी, मक्खन, नमकी...
बिलासपुर। जिले में जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू हो गई। पहले ही दिन इसका असर शहर के मॉल्स और बाजारों में दिखाई दिया। घी, पनी, मक्खन, नमकीन, ड्राय फ्रूट्स, आइसक्रीम, टीवी, एसी, वाशिंग मशीन जैसे उत्पाद एमआरपी से सस्ते मिले। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जीएसटी को केवल दो टैक्स स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी में सीमित कर दिया है। नई दरों से इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहन भी सस्ते हो गए हैं।
व्यापारियों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए छूट की घोषणा की है। शहर के गोल बाजार व्यापारी राजू ग्वालानी ने बताया कि किराना सामान पर एमआरपी से 5 से 10 रुपए तक की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं, नया माल आने पर भी जीएसटी में कमी का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।
सरकार का दावा है कि नई जीएसटी व्यवस्था में 99% वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स दरें घटाई गई हैं। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। अनुमान है कि रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के खर्च में करीब 13% की बचत होगी। त्योहारी सीजन में ग्राहकों को राहत मिलने से व्यापारी भी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि जीएसटी दरों में कटौती से बिक्री बढ़ेगी और बाजार में रौनक लौटेगी।
No comments