Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बलौदा बाजार में ‘सरदार 150 @ यूनिटी मार्च पदयात्रा’ का हुआ भव्य आयोजन

  बलौदा बाजार, 11 नवंबर।भारत के लौहपुरुष, देश की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रायपुर लोकस...

 


बलौदा बाजार, 11 नवंबर।भारत के लौहपुरुष, देश की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के बलौदा बाजार में ‘सरदार 150 @ यूनिटी मार्च पदयात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया।



करीब 13 किलोमीटर की इस पदयात्रा का शुभारंभ डीएवी स्कूल संकरी से हुआ, जहां एक ‘पेड़ मां के नाम’ लगाकर प्रकृति संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया गया और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां से यात्रा लिमाही होते हुए गोंड खपरी पहुंची जहां। इसका भव्य स्वागत किया गया यहां से दशरमा होते हुए अटल चौक बलौदा बाजार पहुंची, जहां विशाल जनसमूह की उपस्थिति में इसका समापन हुआ।



इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर ‘एक भारत, अखंड भारत’ का सपना साकार किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।



उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उन्हीं के विचारों और आदर्शों से प्रेरित होकर देश को एकता के सूत्र में जोड़ रहे हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति सरदार पटेल के अधूरे स्वप्न को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम रहा है।


 अग्रवाल ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प साकार हो रहा है। यह यात्रा देश के हर नागरिक में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता की भावना को सशक्त करने का माध्यम बनेगी।


पदयात्रा में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा, पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सनम जांगड़े, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पवन साहू, लक्ष्मी बघेल, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ सहित हजारों विद्यार्थी, युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


यह कार्यक्रम न केवल सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि थी, बल्कि देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए सामूहिक संकल्प का उत्सव भी बना।

No comments

दुनिया

//