रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा, उसकी पत्नी रा...
रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा, उसकी पत्नी राजे और सब जोनल कमेटी मेंबर टेक शंकर समेत छह नक्सली मारे गए हैं। इस सफलता पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुकमा और कोंटा से लगे आंध्रप्रदेश के जंगल क्षेत्रों में नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि शुरुआती इनपुट इस ओर इशारा करते हैं कि हिडमा, उसकी पत्नी और उसके चार अन्य साथी ढेर हुए हैं। शर्मा ने कहा कि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन यह सूचना नक्सलवाद के अंत की दिशा में बेहद अहम है।
गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कई बार नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की है। उन्होंने कहा कि हथियार छोड़कर सम्मानजनक तरीके से समाज में लौटने का रास्ता हमेशा खुला है। बस्तर बदल रहा है और यहां के युवा अपनी जिम्मेदारी खुद उठाने को तैयार हैं। क्षेत्र में "हमारा बस्तर, हम ही संभालेंगे" का नारा मजबूती से उभर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पुनर्वास के लिए सरकार लगातार अपील कर रही है। जो भी नक्सली मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा और सहयोग मिलेगा। एक सूचना पर कॉरिडोर क्लियर किया जा सकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब वे हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करें।

No comments