सुकमा। बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत सुकमा जिले में आयोजित जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खेल प्रेम और ऊर्जा का शानदार संगम देखने को मिला। कलेक...
सुकमा। बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत सुकमा जिले में आयोजित जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खेल प्रेम और ऊर्जा का शानदार संगम देखने को मिला। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में छिंदगढ़ विकासखंड में गुरुवार को हुए मुकाबलों में ग्रामीण अंचलों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने उत्साह और जज़्बे के साथ हिस्सा लिया। मैदानों में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की उमंग ने पूरे माहौल को खेलमय बना दिया।
खेल प्रतियोगिताओं की सफलता में जिला प्रशासन की उत्कृष्ट तैयारियों ने अहम भूमिका निभाई। मैदान में स्वास्थ्य विभाग की टीम व एंबुलेंस की व्यवस्था, साथ ही खिलाड़ियों के लिए नाश्ता, भोजन और पानी टैंकर जैसी सुविधाओं ने आयोजन को और सुव्यवस्थित बनाया।
जूनियर और सीनियर वर्ग में जोनवार आयोजित इन प्रतियोगिताओं में खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकस्सी, लंबी कूद, ऊँची कूद, तवा फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, 100, 200 और 400 मीटर दौड़ व रिले रेस जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं रहा, बल्कि बस्तर की पारंपरिक खेल संस्कृति को नई दिशा देने का अवसर भी बना। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को उत्सव में बदल दिया। दर्शकों की गूंजती तालियाँ और जयकारे खिलाड़ियों के उत्साह को दोगुना करते नजर आए।
सचमुच, सुकमा में बस्तर ओलंपिक ने साबित कर दिया कि खेल न केवल प्रतिभा का परिचायक हैं, बल्कि समाज को एकता, उत्साह और ऊर्जा से जोड़ने वाली जीवंत कड़ी भी हैं। कार्यक्रम में एसडीएम छिंदगढ़ विजय प्रताप खेस, जनपद सीईओ पीके गुप्ता, बीईओ पुष्कर वर्मा उपस्थित थे।

No comments