Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

विधायक को साइबर ठगों ने दी धमकी, कहा- ये नंबर पहलगाम अटैक से जुड़ा है...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सोनी को साइब...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सोनी को साइबर ठगों ने धमकाते हुए उन्हें “डिजिटल अरेस्ट” करने का झांसा देकर ठगने की कोशिश की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

आईबी अधिकारी बनकर किया फोन

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम विधायक सोनी को एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताया। उसने दावा किया कि सोनी के मोबाइल नंबर का कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान ट्रेस हुआ है। कॉलर ने कहा कि इसी नंबर से संदिग्ध कॉल किए गए हैं और अब उनसे पूछताछ जरूरी है। पहले तो विधायक सोनी कुछ देर के लिए घबरा गए, लेकिन बातचीत आगे बढ़ने पर उन्हें शक हुआ कि यह साइबर फ्रॉड गिरोह की करतूत हो सकती है।

कॉलर लगातार दवाब बनाता रहा। वह बार-बार सोनी को धमकी देते हुए कहता रहा कि मामला गंभीर है और उन्हें तुरंत आईबी के कार्यालय में तलब किया जा सकता है। जब विधायक सोनी ने अपनी पहचान बताई और जानकारी को गलत बताया, तब भी कॉलर अपनी बात पर अड़ा रहा। वह लंबी बातचीत कर उन्हें मानसिक दबाव में लाने की कोशिश करता रहा।

विधायक ने तुरंत काटा फोन और दी पुलिस को सूचना

स्थिति संदिग्ध लगते ही विधायक सोनी ने तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट किया और पूरी घटना की जानकारी रायपुर साइबर थाना तथा एसएसपी लाल उमेद सिंह को दी। निर्देश मिलने पर उन्होंने पूरा घटनाक्रम लिखित में साइबर सेल के अधिकारी मित्तल को भेजा। फिलहाल साइबर पुलिस टीम अब कॉल ट्रेसिंग और तकनीकी विश्लेषण कर मामले की जांच कर रही है।


No comments

दुनिया

//