नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा 22 वर्ष की उम्र से पहले सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाली...
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा 22 वर्ष की उम्र से पहले सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। शेफाली ने अब तक अपने करियर में 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 26.73 की औसत से 2,299 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं।
इस सूची में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 22 वर्ष की उम्र से पहले 10 अर्धशतक लगाए थे। आयरलैंड की गैबी लुईस भी 10 अर्धशतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत की जेमिमा रोड्रिग्स सात अर्धशतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शेफाली वर्मा ने मात्र 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से हर्षिता समरविक्रमा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, जबकि कप्तान चामरी अथापथु ने 31 रन की पारी खेली। इसके अलावा हसिनी परेरा ने 22 रन टीम के खाते में जोड़े।
भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और चरणी ने 2-2 विकेट झटके, जबकि क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को 1-1 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से 21 वर्षीय शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 69 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 11 चौके लगाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 रन का योगदान दिया। भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

No comments