Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

ओमान रवाना हुए पीएम मोदी, इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद खुद गाड़ी चलाकर एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इथियोपिया की यात्रा पूरी कर ओमान की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। एक बार फिर इस अफ्रीकी देश के प्र...


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इथियोपिया की यात्रा पूरी कर ओमान की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। एक बार फिर इस अफ्रीकी देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ड्राइविंग व्हील पर दिखे। वो खुद ड्राइव कर उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे।

ओमान रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने ‘एक पेड मां के नाम’ और ‘इथियोपिया की हरित विरासत’ पहल के तहत इथियोपिया की संसद परिसर में एक पौधा लगाया। इसके साथ ही दोनों देशों ने धरती माता का सम्मान करने और एक हरित भविष्य का निर्माण करने का एक साझा वादा किया।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस तरह ये दुनिया की 18वीं संसद बनी, जहां पीएम मोदी ने भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे इथियोपिया आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह शेरों की धरती है। यहां मुझे अपने घर जैसा महसूस हो रहा है, क्योंकि मेरा गृहराज्य गुजरात भी शेरों की धरती है।

पीएम मोदी ने भारत और इथियोपिया के रिश्तों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ” भारत और इथियोपिया जलवायु और भावना दोनों में एक दूसरे के साथ विचार साझा करते हैं। लगभग 2000 साल पहले, हमारे पूर्वजों ने संबंध स्थापित किए थे। हिंद महासागर के पार व्यापारी मसालों और सोने का व्यापार करते थे, लेकिन वे केवल वस्तुओं का ही व्यापार नहीं करते थे, वे विचारों और जीवन शैली का भी आदान-प्रदान करते थे। अदीस और धोलेरा जैसे बंदरगाह न केवल व्यापार केंद्र थे, बल्कि सभ्यताओं के बीच सेतु भी थे। आधुनिक समय में, हमारा संबंध एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। 1941 में इथियोपिया की मुक्ति के लिए भारतीय सैनिकों ने इथियोपियाई लोगों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी।”

संयुक्त सत्र में संबोधन खत्म करते ही सांसदों ने पीएम मोदी के लिए खड़े होकर तालियां बजाई। इससे पहले इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने कल मंगलवार को पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया था। वे ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ पाने वाले पहले विश्व स्तर के नेता बने। इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है।

पीएम मोदी मंगलवार को इथियोपिया पहुंचे थे। इस देश में यह उनका पहला दौरा था। पीएम अबी अहमद अली ने नेशलन पैलेस में उनका औपचारिक स्वागत किया। जहां द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

इसके बाद तीन देशों की राजकीय यात्रा के आखिरी चरण में आज बुधवार को पीएम मोदी सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर ओमान जा रहे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर तथा ओमान के महामहिम सुल्तान के दिसंबर 2023 में भारत के राजकीय दौरे के बाद हो रही है। यह यात्रा दोनों पक्षों के लिए व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और संस्कृति के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा करने के साथ ही साथ क्षेत्रीय और वैश्विक हितों के मुद्दों पर वैचारिक आदान-प्रदान करने का अवसर प्रस्तुत करेगी।

यह पीएम मोदी की ओमान की दूसरी यात्रा होगी । भारत और ओमान के बीच व्यापक सामरिक भागीदारी है, जो सदियों पुरानी मित्रता, व्यापारिक संबंधों और जनता के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित है। 


No comments

दुनिया

//