Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

रायपुर में ट्रक की चपेट में आए दो मजदूर:एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल

  रायपुर। रायपुर में सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने दो मजदूरों की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घ...

 


रायपुर। रायपुर में सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने दो मजदूरों की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र रिंग रोड नंबर 3 मोड़ के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, देवराज राऊत अपने चाचा सनत राऊत के साथ ग्राम शारदापुर, थाना बेलटुकरी, जिला नुआपाड़ा (ओडिशा) से बाइक (CG-06-GY-7154) पर कुम्हारी (सिलतरा) काम पर जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे मंदिर हसौद के पास रोड क्रॉस करते समय रायपुर की ओर से आ रही ट्रक (OD-03-AE-9904) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े। देवराज को कंधे और पैर में चोटें आईं, जबकि सनत राऊत के गाल और गर्दन पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही एम्बुलेंस पहुंची।

दोनों को पीएचसी मंदिर हसौद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सनत राऊत को मृत घोषित कर दिया। जबकि देवराज का इलाज जारी है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।


No comments

दुनिया

//