Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

सुशासन की संवेदनशील पहल : दिव्यांग मुकेश यादव को मिला मोटराइज्ड ट्राइसिकल

रायपुर, 23दिसम्बर 2025 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद तक शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने...


रायपुर, 23दिसम्बर 2025 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद तक शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार प्रभावी एवं संवेदनशील प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिला कार्यालय कोण्डागांव में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कोण्डागांव विकासखंड के ग्राम बफना निवासी दिव्यांग युवक मुकेश यादव को मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि मुकेश यादव अपनी समस्या लेकर जिला कार्यालय पहुंचे थे। उनकी शारीरिक स्थिति एवं दैनिक जीवन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए कलेक्टर पन्ना ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उप संचालक ललिता लकड़ा को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए मोटराइज्ड ट्राइसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा त्वरित प्रक्रिया अपनाते हुए यादव को मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदाय किया गया। इसके साथ ही पात्रता के अनुसार उन्हें दिव्यांगता पेंशन योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिलने से अब उन्हें दैनिक आवश्यक कार्यों के साथ-साथ आवागमन में भी सुविधा प्राप्त होगी।

मुकेश यादव वर्तमान में आईटीआई के छात्र हैं और छात्रावास में रहकर अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि अब उन्हें आईटीआई आने-जाने एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने इस त्वरित सहायता के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

दुनिया

//