Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का पूर्वोत्तर को संदेश, संस्कृति और वीरता की सराहना

  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस के अवसर पर इन राज्यों के नागरिकों को शुभकामना...

 


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस के अवसर पर इन राज्यों के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा को पत्र लिखकर पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और वहां के लोगों की समर्पण भावना की सराहना की। इन पत्रों को संबंधित नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को भेजे पत्र में राज्यवासियों को राज्य दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मेघालय प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से परिपूर्ण है। खासी, गारो और जैंतिया समुदायों की परंपराएं राज्य को विशिष्ट पहचान प्रदान करती हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेघालय के लोग हमेशा प्रेरणा देने वाले रहे हैं, विशेष रूप से प्रकृति के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए प्रयास उल्लेखनीय हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में अपनी शिलांग यात्रा को भी याद किया, जब वह नॉर्थईस्टर्न काउंसिल की बैठक में शामिल हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने स्वर्गीय पीए संगमा की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मेघालय ने विकास के नए आयाम छुए।

नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा को पत्र भेजकर राज्य के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि त्रिपुरा को समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और ऊर्जावान लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 में अपने त्रिपुरा दौरे को याद करते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान उन्होंने माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में हुए सुधारों और निवेश में वृद्धि से त्रिपुरा की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होने की सराहना की।

नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को भेजे पत्र में राज्यवासियों को राज्य दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मणिपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कला और खेलों में योगदान की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने मणिपुर के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा मणिपुर में तिरंगा फहराए जाने की ऐतिहासिक घटना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर के वीरों की कुर्बानियों को देश हमेशा याद रखेगा।

No comments

दुनिया

//