Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

कार चोर गिरोह का पर्दाफाश, शहर के अलग-अलग कॉलोनियों में करते थे चोरी, असफल होने पर गाड़ियों में करते थे तोड़फोड़

बिलासपुर।  पुलिस ने शहर के एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल कि हैं जो अलग-अलग कालोनियों में कार चोरी करते थे,वहीं चोरी करने के दौरान अस...



बिलासपुर। पुलिस ने शहर के एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल कि हैं जो अलग-अलग कालोनियों में कार चोरी करते थे,वहीं चोरी करने के दौरान असफल होने पर कार में तोड़फोड़ कर फरार हो जाते थे,पुलिस ने इस मामलें में दो नाबालिग सहित गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है..

मिली जानकारी के मुताबिक क्रांति नगर निवासी गिरिराज गुप्ता ने थाना पहुँच लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 जनवरी की रात तकरीबन 3 बजे जब वे अपने घर में सो रहा था तभी बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी,,इस दौरान जब आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि कुछ लड़के बाहर में अपने कार से पहुँचे और उतरकर प्रार्थी की कार में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे,,गिरीराज के द्वारा आवाज करने पर सभी आरोपी कार में बैठ कर भाग गए,सुबह उनके द्वारा आस पास पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों के द्वारा अलग अलग कॉलोनी में घूमकर दो कार चोरी करने का प्रयास कर चुके है,लेकिन असफल होने पर 10-15 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग गए..जिसके बाद प्रार्थी गुप्ता द्वारा सूचना थाना तारबाहर में दी गई जिस पर थाना तारबाहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना तारबाहर प्रभारी जेपी गुप्ता ने इस बात को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना हुआ,,गिरिराज के बताए अनुसार सभी संभावित जगहों के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, बताये अनुसार सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दो कार में आरोपी घूम घूम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए,बारीकी से चेक करने पर सीसीटीवी फुटेज में एक कार हुंडई Eon क्रमांक CG 10FA 5307नंबर मिला,नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता करने पर वाहन स्वामी संस्कार मुले निवासी मसानगंज के रूप में पहचान हुई,तत्काल पुलिस की टीम मसानगंज पहुंचकर आरोपी के घर पहुंची,आरोपी पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया..पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार चोरी करने के उद्देश्य से क्रांतिनगर,विनोबा नगर की कॉलोनियों में गाड़ियों में कांच तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन असफल होने पर वहां से भाग गए थे,सिविल लाइन के नेहरू नगर में भी कार में तोड़ फोड़ कर चोरी करने का प्रयाश किये,आरोपी संस्कार मूले की निशानदेही पर अन्य आरोपी समर बोरकर,अविनाश नायक तथा दो नाबालिग को उनके निवास से दबिश देकर पकड़ा गया। सभी आरोपियों ने पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किए,आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल तथा 2 कार को जप्त किया गया।

आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है।पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं,, समर बोरकर पिता रामपाल बोरकर उम्र 22 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर बाजार के पास,,संस्कार मूले पिता राजेंद्र मूले 19 वर्ष निवासी सरजू बगीचा मसानगंज,,,अविनाश नायक पिता घासी राम नायक उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा मन्नु चौक समता विहार कॉलोनी और साथ में दो नाबालिग।

No comments

दुनिया

//