रायपुर । बिजली का बकाया नहीं देने वाले हजारों उपभोक्ताओं की लाइन काटकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने चार माह के अंदर 20 करोड़ 70 लाख रुपए से...
रायपुर। बिजली का बकाया नहीं देने वाले हजारों उपभोक्ताओं की लाइन काटकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने चार माह के अंदर 20 करोड़ 70 लाख रुपए से ज्यादा राजस्व की है। नवंबर में बिजली कंपनी के एमडी अभियान चलाने कहा था, तब रिकवरी राशि 48 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। सबसे पहले 50 हजार के उपर वाले बकायादारों से रिकवरी की गई। इसके बाद 20 हजार से 50 हजार रूपए और अंत में दो माह का बिल जिनका बाकी था, उनकी लाइन काटकर उनसे शुल्क वसूला गया।
No comments