रायपुर । पूर्व मंत्री, भाजपा विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गैर सरकारी संस्था द्...
रायपुर। पूर्व मंत्री, भाजपा विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गैर सरकारी संस्था द्वारा राजधानी रायपुर में संचालित वाणी वाचन-श्रवण पुनर्वास केन्द्र (स्पीच थेरेपी) की पहचान राष्ट्रीय बनाए जाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि श्रवण बाधित बच्चों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने संस्था के वर्तमान प्रदर्शन की सराहना की, साथ ही संस्था की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए दान-दाताओं, समाजसेवी संस्थाओं, उद्योगपतियों से मुक्तहस्त से दान देने की अपील की।
No comments