Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

आईपीएल के मैच में कलकत्ता और मुम्बई इंडियन के मध्य हो रहे मैच पर लगा था सट्टा दाॅव,02 सटोरियो पर बस्तर पुलिस ने की कार्यवाही

  आईपीएल 2022 शुरू हो चुका है लोगो में इसका अपना अलग ही उत्साह नजर आता है वही आईपीएल आते ही मैच में सट्टा खेलने और खेलाने वालो के लिए तो आईप...

 


आईपीएल 2022 शुरू हो चुका है लोगो में इसका अपना अलग ही उत्साह नजर आता है वही आईपीएल आते ही मैच में सट्टा खेलने और खेलाने वालो के लिए तो आईपीएल किसी त्योहार से कम नही है । इसके लिए पुलिस भी लगातार इन सटोरियों पर नजर बनाए रखी है जिसके चलते कलकत्ता और मुंबई के मुकाबले में सट्टा लगाते दो आरोपियों पर बस्तर पुलिस ने कार्यवाही की है ।


उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जगदलपुर में आई0पी0एल0 2022 के मैच में सट्टे का दाॅव लगाकर खेलाने वाले सटोरियो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है । ज्ञात हो कि थाना कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि शहर में कुछ व्यक्तियो के द्वारा कलकत्ता और मुम्बई इंडियन के मध्य हो रहे आई0पी0एल0 20-20 मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाईन तरीके से रूपये पैसे का दाॅव लगाकर सट्टा खेलाया जा रहा है । सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु शहर में रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा 02 अलग-अलग जगहो पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को आई0पी0एल0 20-20 मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से दाॅव लगाकर सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया । ईतवारी बाजार क्षेत्र में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम दंतेश्वर राव उर्फ दंती निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर होना एवं आईपीएल में ऑनलाईन तरीके से मोबाईल फोन के माध्यम से सट्टा खेलाना स्वीकार किया है जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी रजिस्टर, 01 मोबाईल फोन एवं नगद 40,400/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। तत्पश्चात् उक्त टीम के द्वारा लालबाग क्षेत्र में संदेह के आधार पर एक संदेही को पकडा गया जिससे पूछताछ पर अपना नाम उमेश महाजन निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उमेश के कब्जे से सट्टा पट्टी, मोबाईल फोन एवं नगद 60,000/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपियों के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा - 4 (क) जुआ एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्व कर मामले में गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है । दोनो आरेापियों के कब्जे से संयुक्त रूप से नगद 1 लाख 400 रूपये, 02 मोबाईल एवं 42 लाख रूपये का सट्टा पट्टी जप्त किया गया है।


नाम आरोपी: -

1. दंतेश्वर राव उर्फ दंती पिता सत्यनारायण राव उम्र 36 वर्ष निवासी इतवारी बाजार जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)


2. उमेश महाजन पिता शंखनाद महाजन उम्र 45 वर्ष निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)


 

 इस पूरी कार्यवाही में निरी0 - एमन साहू, 

उप. निरी. - होरीलाल नाविक 

सउनि0 - नीलाम्बर नाग, 

प्र0आर0 - चोवादास गेंदले, 

आर0 - भुपेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर

ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।


No comments

दुनिया

//