Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

Delhi News Update : 24 घंटे में 1,600 से ज्यादा New Covid Case

Capital Delhi में Covid महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। Delhi में पिछले 24 घंटों में Covid Virus से Infected ...



Capital Delhi में Covid महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। Delhi में पिछले 24 घंटों में Covid Virus से Infected दो और लोगों की मौत के साथ 1,607 New Cases सामने आए हैं। इस दौरान Delhi में Infected दर 5.28 % रही। Health Department की ओर से Saturday को यह जानकारी दी गई। Friday का Health Bulletin एक दिन की देरी से Saturday morning में जारी किया गया।

Health Department के अनुसार, पिछले दिन आए नए मामलों के बाद राजधानी में Covid-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,81,555 हो गई, जबकि The number of dead बढ़कर 26,174 हो गई है। Delhi में आज Covid Active Cases की संख्या बढ़कर 5609 पर पहुंच गई है

Delhi में Thursday को 4.62 % संक्रमण दर के Covid Virus संक्रमण के 1,490 मामले सामने आए थे, इस दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई थी। Friday के Health Bulletin के अनुसार, Thursday को कुल 30,459 नमूनों की Covid Virus संक्रमण जांच की गई थी। इसके साथ ही अब यहां containment zone की संख्या भी अब 632 पर आ गई है। 

गौरतलब है कि इस साल 13 January को महामारी की Third लहर के दौरान Capital Delhi में दैनिक Covid-19 के मामलों की संख्या 28,867 के record उच्च स्तर को छू गई थी।

Delhi में 14 January को 30.6 % संक्रमण दर दर्ज की गई थी, जो महामारी की Third लहर के दौरान सर्वाधिक थी, जो काफी हद तक Covid Virus के अत्यधिक पारगम्य omicron variant के कारण थी। Bulletin में कहा गया है कि Friday को Home Isolation में रह रहे मरीजों की संख्या 3,863 थी।

Delhi के Hospitals में Covid-19 रोगियों के लिए 9,581 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 148 (1.54 प्रतिशत) पर फिलहाल मरीजों का इलाज चल रहा है।  

No comments

दुनिया

//