रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी भी क़रीब 40 जगहों पर छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी कलेक्टर रानू साहू, उनके पति जे पी मोर्या, समीर बिश्नोई और ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी भी क़रीब 40 जगहों पर छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी कलेक्टर रानू साहू, उनके पति जे पी मोर्या, समीर बिश्नोई और सुर्यकांत तिवारी समेत दूसरे कई आरोपियों पर कोयले पर ली जाने वाली रिश्वत मामले में चल रही है। अभी तक 4 करोड़ रूपये बरामद हुये है। वही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बाहर होने पर उनके सरकारी आवास को सील कर दिया गया है। ईडी के अफसरों ने सीआरपीएफ की टीम के साथ दबिश दी है।
उधर बिलासपुर में भाटिया ग्रुप, कारोबारी पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल और हेमंत जायसवाल के घर ईडी ने छापा मारा है। उल्लेखनीय है कि शराब कारोबार से जुड़ा है अमोलक सिंह भाटिया का परिवार। उनके दयालबंद स्थित दफ्तर में अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। वहीं सड़क ठेकेदार पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल के हंसा विहार स्थित घर में ईडी की कार्रवाई जारी है। कोयला कारोबारी हेमन्त जायसवाल के मंगला चौक के पास स्थित मकान में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है।
No comments