Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

फ्लिपकार्ट से मंगवाया था ऑनलाइन लैपटॉप, पार्सल खोला तो निकली किताबें, शिकायत दर्ज

  कोरबा । जिले के कोरकोमा गांव में एक युवक ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया था लेकिन जब पार्सल आया तो उसमें लैपटॉप की जगह किताबें न...



 कोरबा। जिले के कोरकोमा गांव में एक युवक ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया था लेकिन जब पार्सल आया तो उसमें लैपटॉप की जगह किताबें निकलीं, जिसके बाद युवक के होश उड़ गए। घटना बालको थाना क्षेत्र के रजगामार चौकी का है।

पीड़ित युवक का नाम विनय सोनी है। विनय सोनी ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था, लेकिन उसके साथ ठगी हो गई। पीड़ित युवक विनय सोनी ने रजगामार चौकी और फ्लिपकार्ट कंपनी में शिकायत की। इस मामले में DDM स्कूल रोड स्थित ई-कॉमर्स कोरियर सर्विस के डिलीवरी बॉय की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। बालको थाना ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय और कंपनी के कर्मचारियों को तलब किया गया है। उनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।

विनय सोनी ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था। सामान यहां आने पर उसे मैसेज मिला। डिलीवरी बॉय को उसने 30 हजार रुपए कैश दिए और बॉक्स लिया। इसके बाद डिलीवरी बॉय चला गया। जब उसने बॉक्स खोला, तो उसमें लैपटॉप के बदले कुछ किताबें रखी हुई थीं। इसके बाद विनय ने डिलीवरी बॉय को कई बार फोन भी किया, तो उसने खुद के यहां-वहां होने की बात कही और इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि फ्लिपकार्ट कंपनी ने सही सामान भेजा था, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसमें हेराफेरी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments

दुनिया

//