Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

बालोद 19 मार्च 2024 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और पुलिस अधीक्षक सूरजनराम भगत ने आज जिले के सुदूर वनांचल  क...

बालोद 19 मार्च 2024 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और पुलिस अधीक्षक सूरजनराम भगत ने आज जिले के सुदूर वनांचल  के ग्रामों में पहुँचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुमुड़कट्टा एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बनाए गए मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, छांव इत्यादि जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गांव के बुजुर्ग मतदाताआंे को शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान भी किया। इसके अलावा उन्होंने मौके पर उपस्थित मतदाताओं एवं ग्रामीणों को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक शाला कुमुड़कट्टा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने अध्ययन कक्ष में पहुँचकर अध्यापन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों से बातचीत कर अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम डौण्डी सोनकर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मण्डले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments

दुनिया

//