Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

रायपुर में पुनर्विवाह के लिए हुआ परिचय सम्मेलन

  रायपुर.19 मार्च 2024 रायपुर में स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल से सम्मानित बहुचर्चित सामाजिक संस्था "रायपुर ब्राइट फाउंडेशन" की ...

 

रायपुर.19 मार्च 2024 रायपुर में स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल से सम्मानित बहुचर्चित सामाजिक संस्था "रायपुर ब्राइट फाउंडेशन" की ओर से रविवार को पुनर्विवाह के लिए परिचय सम्मेलन का विशेष आयोजन किया गया। इसमें 352 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर फिर से गृहस्थी बसाने परिचय देकर सहयोग मांगा। पुनर्विवाह के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर के ‘सत्संग भवन हाल’ में आयोजित की गई। इसमें सभी जाति व समाज की सभी उम्र की विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुषों ने हिस्सा लिया। फाउंडेशन के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि बेसहारा व एकाकीपन का जीवन जीने को मजबूर ऐसे सभी लोगों के जीवन में उजाला लाने उन्हें मंच प्रदान किया गया।  एक-दूसरे से रूबरू करवाया गया। कार्यक्रम में 16 जोड़े मंच पर ही तय हो गए जबकि कानून व शिक्षा जगत से जुड़ी हुई महिलाओं के द्वारा कराए गए काउंसलिंग के बाद 40 प्रतिभागियों के बीच रिश्तों की बातचीत आगे बढ़ी। परिचय देते समय कई महिलाएं भावुक होकर अपनी दास्तां सुनाई कि विधवा व तलाक हो जाने के बाद घर- परिवार चलाने सहारे की कमी महसूस हो रही है। कई जगह ताने सुनने पड़ते हैं इसलिए नया जीवन शुरू करना चाहती हैं। वहीं पुरुषों ने कहा कि बिना पत्नी घर सुना सा लगता है। बुढ़ापे में सहारे को लेकर वे चिंतित हैं इसलिए वे परिचय देने आए हैं।

सम्मेलन में विधुरगण 70 वर्षीय होम्योपैथिक डॉक्टर मोहनलाल गोलदार, बिलासपुर के सत्यप्रकाश पात्रे, 62 वर्षीय एस.पी. गुप्ता, मनोहर गोस्वामी, 68 साल के अर्जुन देवांगन, बाबूलाल विश्वकर्मा, भगवती सेन ने परिचय दिया। वहीं महिलाओं में 44 वर्षीय दमयंती देवता, अनसूईया सेन, श्रुति मेश्राम, भावना साहू, सरिता चंद्राकर जैसी विधवा महिलाओं ने भी अपने पुनर्विवाह के लिए परिचय दिया।

No comments

दुनिया

//