मोहला। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत-प्रतिशत नागरिकों की मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप नोडल हेमंत ठाकुर के निर्दे...
मोहला। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत-प्रतिशत नागरिकों की मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप नोडल हेमंत ठाकुर के निर्देशन में जनपद पंचायत मोहला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत दिशा महिला आजीविका संकुल संगठन अंतर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किया गया जिसमे महिलाओं ने रंगोली, मेहंदी के माध्यम से जिले के आम नागरिको को 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया। जनपद पंचायत मोहला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशवरी देवांगन ने बताया कि ग्राम पंचायत मोहला के सभी वार्डों में लाउडस्पीकर के माध्यम से नागरिकों को मतदान का महत्व बताया जा रहा है। जिले के सभी ग्राम पंचायतो के विभिन्न वार्डो में महिला समूह, सभी संकुल संगठन, सभी क्रेडर दीदीयों के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यहां जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता के जरिये लोकतंत्र के महापर्व में देश की मजबूती के लिए एक एक वोट के महत्व को रेखांकित किया जा रहा है। इस दौरान जनपंद पंचायत मोहला के अधिकारी-कर्मचारी, आजीविका संकुल संगठन की महिलाएं, महिला समुह की महिलाएं, क्रेडर दीदीयों सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
No comments